CG NEWS : भानुप्रतापपुर में नवरात्र में डांडिया व गरबा की धूम, तस्वीरों में देखें कैसे युवतियां व बच्चे मचा रहे धमालनवरात्र शरू होते ही शहर में डांडिया व गरबा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। युवक-युवतियों की टोलिया विभिन्न प्रशिक्षकों के निर्देश पर डांडिया व गरबा नृत्य को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह भानुप्रतापपुर में भी VV ब्रदर्स एवं जय मारुति ट्रेडिंग कंपनी एवं कांच घर की प्रस्तुति में रास गरबा का आयोजन किया गया है।
V.V. brothers एवं जय मारुति ट्रेडिंग कंपनी एवं कांच घर की प्रस्तुति में भी अलग-अलग परिधान पर हो रहा रास गरबा
भानुप्रतापपुर में V.V. brothers द्वारा आयोजित यह 11वा रास गरबा महोत्सव है जिसमे मुख्य प्रयोजक जय मारुती ट्रेडिंग कंपनी एवं कांच घर के श्री दीपक गोलू गजेंद्र हैँ तथा सह प्रयोजक-: भानुप्रतापपुर परिवहन संघ , गोल्डन शूज , जैन एजेंसीस, करणी लोहा भंडार, सोनू टाइल्स एंड लोहा भंडार, मेहता इलेक्ट्रिक्स, ओसीन इन्वेस्टमेंट्स एंड solutions(डॉक्टर पंकज गांधी) ,जानता बूट हाउस, चौधरी इंटरप्राइजेस तथा जोशी बुक डिपो हैँ । रास गरबा 2023 के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के परिधान निर्धारित किए गए हैं...इस रास गरबा का आयोजन 19 अक्टूबर 2023 से किया गया जिसमें प्रथम दिन गुरुवार को तिरंगा थीम, शुक्रवार को रेट्रो बॉलीवुड थीम, शनिवार को गुजराती थीम, रविवार को पंजाबी व अंतिम दिन सोमवार को राधाकृष्ण थीम का रखा गया है। खास बात यह है की इस रास गरबा आयोजन में...प्रत्येक दिन जो भी थीम रखी जाती है उनमें बेस्ट गेटअप , बेस्ट परफॉरमेंस और भी अन्य अवार्ड और से सम्मानित किया जाता है जिसमे गिफ्ट्स के प्रयोजक आदर्श मोबाइल्स के श्री मनोज पंजाबी जी हैँ जिनके द्वारा प्रतिदिन बेस्ट विनर्स को एक्साइटिंग गिफ्ट्स तथा प्रत्येक दिन को सबसे बेस्ट परफॉर्मर को एक चांदी की माता की मुर्ती स्वरुप दिया जाता है ।आरती के बाद शुरू की जाती है....रास गरबा
प्रत्येक दैनिक पूजन आरती के पश्चात शाम 7:30 बजे से रात के दस बजे तक आचार संहिता का पालन करते हुए यह उत्सव चलता रहेगा।Read More: Korba News: दर्री कोल हैंडलिंग प्लांट में लगी भीषण आग, कोयले के साथ कन्वेयर बेल्ट जलकर हुआ राख
Comments (0)