भोपाल. मध्य प्रदेश में भी मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल में आज हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा. वहीं, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है. इस कारण इन जगहों पर आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. छिंदवाड़ा, पेंच, सिवनी और बालाघाट में मध्यम गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
साथ ही आज आधी रात में सिंगरौली, सीधी, अमरकंटक, मंडला समेत आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं, भोपाल और आसपास के इलाकों में धूप के साथ हवाएं चलती रहेंगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुजरात के पास चक्रवाती घेरे के कारण दक्षिण से आ रही हवाओं में नमी है. इसकी वजह से जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 24 से 48 घंटों में बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई है
Comments (0)