जबलपुर
रेलवे अक्सर अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए-नए प्रयास करते रहता है। हालांकि ट्रेनों के रद्द होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती हो। लेकिन, रेलवे खाने से लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी बीच रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू करने की बात कही है।
दरअसल, जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर पीएम जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। जहां रेल यात्रियों को स्टेशन पर सस्ती दवाएं मिलेगी। अक्सर सफर के दौरान लोगों को किसी न किसी स्वास्थ से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे सुविधा य़ात्रियों के लिए बड़े काम आएगी।
अब सफर के दौरान स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती और जरूरत की दवाएं
पीएम जन औषधि केंद्र में न सिर्फ सस्ती दवाई बल्कि सफर के दौरान यात्रियों को जरूरत की दवाएं जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सांस, रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य जरूरी दवाएं भी मिल सकेगी।
Comments (0)