आम बजट आ चुका हैं, लेकिन विपक्ष को यह बजट जरा भी रास नहीं आ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में भी खूब सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर ट्वीट करते हुए इस बजट को ठन-ठन गोपाल बताते हुए कहा कि इस बजट में मध्य प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी नहीं है। उमंग सिंघार ने कहा कि इस केन्द्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग, पिछड़े, आदिवासी, छोटे व्यवसायी और किसानों को क्या दिया? कुछ भी नहीं! प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश की जनता ने आपको 29 की 29 सीटें दी, लेकिन आपके बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल!
आगे उमंग सिंघार ने कहा केंद्र हो या राज्य, प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, इन्हें पिछड़ा, वंचित, दलित और आदिवासी नजर ही नहीं आते। इसलिए इनके बजट में भी इन सभी वर्गों के लिए शून्य बटा सन्नाटा होता है। इस बजट में तो मध्यम वर्ग को भी बड़े-बड़े आंकड़ों के जुमले से गुमराह कर दिया गया है, जो इस भाजपा सरकार और वित्त मंत्री जी की आदत बन चुकी है। जनता ने स्वयंभू सरकार को अभी भू पर लाया है, यही हाल रहा तो, बहुत जल्द सभी राज्यों में भाजपा भूतल में चली जाएगी।
❗इस केन्द्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग, पिछड़े, आदिवासी, छोटे व्यवसायी और किसानों को क्या दिया?? कुछ भी नहीं!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 25, 2024
प्रधानमंत्री जी, मध्यप्रदेश की जनता ने आपको 29 की 29 सीटें दी, लेकिन आपके बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल!
केंद्र हो या राज्य, प्रधानमंत्री…
Comments (0)