मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने रावतपुरा धाम महंत को व्यापारी बताते हुए जमकर निशाना साधा है। गोविंद सिंह ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के दौरान दिया है।
नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने भिंड स्थित रावतपुरा धाम के महंत रवि शंकर महाराज पर दिया है। डॉक्टर गोविंद सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दबोह और आलमपुर कस्बे में जनसंपर्क दौरे पर निकले थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने दबोह में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
वो पहले भी चुनाव लड़ा था
जनसभा में भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि "वो पहले भी चुनाव लड़ा था लेकिन हारने के बाद मेरे पास आया था। बोला माफ करो चुनाव मेरे बस की नहीं है। इसलिए अब चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन इस उम्मीद में की शिवराज फिर सरकार बनायेंगे। ये उन्हें बनाने के लिए पहले की तरह छीछालेदर कराएगा।
इसके पास कोई पेड़ लगा है क्या ?
नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, ''चुनाव के बाद बाबा ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर, गरीबों की जमीनों को उजाड़ कर आश्रम का विस्तार किया है। यहां ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ बंगाल और चित्रकूट में आश्रम बन गए। आखिर ये पैसा कहां से आया? इसके लिए क्या कोई पेड़ हैं, जहां से तोड़ लेते हैं? गोविंद सिंह ने कहा कि ये बाबा नहीं, व्यापारी है। धंधे- व्यापार चला रहा है, 25 स्कूल कॉलेज चला रहा है, और भी कई व्यापार चल रहे हैं।
Comments (0)