Jyotiraditya Scindia: पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के तोप वाले बयान पर कांग्रेस से बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने करारा जवाब दिया है। कांग्रेस के आरोपों पर अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खुलकर सामने आ गए है। उन्होंने 15 महीने की कमलनाथ सरकार को तोप सरकार की परिभाषा देते हुए चार गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग, माफिया राज और वादाखिलाफी शामिल है। वैसे तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बार कांग्रेस के तीखे हमलों पर भी शांत रहे, लेकिन इस बार उन्होंने भी पलटवार किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा जवाब दिया
टीकमगढ़ में आम सभा को संबोधित के बाद कमलनाथ (Kamal Nath) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सवाल पर जवाब दिया कि किसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर तोप है तो फिर ग्वालियर, मुरैना के महापौर बीजेपी कैसे हार गई ? सवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा था और जवाब भी पूरी तरीके से तीखी राजनीतिक भाषा में दिया गया। हालांकि इस बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी सोशल मीडिया के द्वारा कमलनाथ को करारा जवाब दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस की 15 महीनों में तोप सरकार ने जो काम किए हैं। उसमें भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग, वादाखिलाफी और माफिया राज शामिल है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अच्छा रहा है कि तोप की परिभाषा में वो फीट नहीं हुए।
भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ की चुटकी ली
वहीं इस लेकर मध्यप्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी चुनाव के लिए 300 दिन बचे है और कमलनाथ जी रोज 3 घोषणाएं कर रहे हैं। इस हिसाब से चुनाव आते- आते 3000 घोषणाएं होगी। घोषणा की मशीन कौन है ये तो वो ही बताये। बातों से चुनाव नहीं जीते जाते, विकास से चुनाव जीते जाते हैं।
सिंधिया ने लगाए आरोप
यह पहला मौका है जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्तिगत आरोप पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कमलनाथ ही नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उनके द्वारा लगाए गए चार गंभीर आरोपों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार में बड़ी संख्या में तबादले हुए थे। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग चल रहा था।
क्या है मामला
दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) टीकमगढ़ पहुंचे थे, यहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अगर बीजेपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर चुनाव क्यों हार गए। बता दें कि बीते साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर चुनाव हार गई थी।
Comments (0)