MP NEWS - पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां मेरिट होटल में उन्होंने कांग्रेस के विधायक और स्थानीय नेताओं से चर्चा की। ( MP NEWS ) इस दौरान 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी करने वाले नेता भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे।
कमलनाथ के साथ विधायक जीतू पटवारी भी थे
वहीं नेताओं से मिलने के बाद शाम कोकमलनाथ ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष द्वारा आयोजित किए गए खाटू श्याम भजन संध्या में शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ के साथ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिवराज सरकार ने 3 लाख 30 करोड़ का कर्ज लिया है
इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए राज्य की शिवराज सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 3 लाख 30 करोड़ का कर्ज लिया है। इस कर्ज से निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं और जेब भरी जा रही है। उन्होंने फिर कहा कि, कर्जे को चुकाने के लिए ब्याज पर और कर्जा बीजेपी सरकार लेगी।
राज्य का हर वर्ग सरकार से परेशान है
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि, प्रदेश का युवा बेरोजगार है और उनकी बेरोजगारी से उनके माता-पिता परेशान है। किसान परेशान है। हर वर्ग सरकार से परेशान है। कमलनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि, इंदौर की जनता समझदार है। मुझे यकीन है कि इस चुनाव में इंदौर का मैसेज पूरे प्रदेश में जाएगा। आपको बता दें कि, इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना हैं। इसी क्रम में कमलनाथ अपने नेताओं में जोश भरने के लिए इंदौर आए थे।
ये भी पढ़ें - MP News: कमलनाथ ने कहा, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना से नहीं बढ़ेगा मध्य प्रदेश पर कर्ज का बोझ
Comments (0)