मध्यप्रदेश सरकार ने महाराणा प्रताप जयंती के लिये पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश (MAHARANA PRATAP JAYANTI)के स्थान पर सम्पूर्ण राज्य में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती है।
पहले था ऐच्छिक अवकाश
प्रदेश सरकार द्वारा पहले 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती का(MAHARANA PRATAP JAYANTI) अवकाश ऐच्छिक अवकाश था, लेकिन अब इसे संशोधित कर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दो दिन का अवकाश
तीन दिन बाद इस लिहाज से अब सरकारी कार्यालयों में दो दिन का अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा। वो इसलिए क्योंकि 21 मई को रविवार का दिन है। इसके दूसरे दिन 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती है। जिस दिन सामान्य अवकाश रहेगा।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा इसे लेकर एक ट्वीट कर जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार राज्य शासन ने महाराणा प्रताप जयंती के लिये पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 22 मई महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश रहेगा।
Comments (0)