CG NEWS : रायपुर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गयी है। बता दें कि, पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में यह बैठक की गयी है। बैठक के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, अनिला भेंडिया, शिव डहरिया भी रहे मौजूद। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गयी है।
राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति पर सचिन पायलट का बयान
भाजपा को मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिएबिजली, पानी, रोजगार, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा इस पर चर्चा नहीं करते हैं आज जो खाए बढ़ गई है। अमीर गरीब की और कभी देखी नहीं है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे 14 करोड़ लोगों गरीबी रेखा से ऊपर लाया था आज खाई बन गई है गरीबों की वह अकल्पनी है। गांव और शहर की दूरियां बढ़ गई है। महंगाई बढ़ गई है पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है जो उद्योग बंद हो गए हैं। नोटबंदी जीएसटी लोगों के जेबों पर डाका डाला जा रहा है। उस सब मुद्दों को छुपाने के लिए ऐसे मुद्दों को आगे ले आते हैं जो जनता अपने भाव में बह जाए या भावना में बहकर वोट डाले यह कब तक चलेगा जो मध्यम वर्ग का व्यक्ति सोचता है। कि पढ़ने के बाद नौकरी करूंगा, कहां है नौकरी।दो करोड़ नौकरी देने का वादा बीजेपी
संगठन में बदलाव को लेकर बोले सचिन पायलट संगठन में जहां कमियां है जहां पद खाली है। वह एक प्रक्रिया है उसे करते रहेंगे संगठन में पूरी तरह मुस्तादी से धरातल पर उतरेगा संभाग, जिले में क्षेत्र की जनता तक जाएंगे।कांग्रेस पार्टी का मैसेज और संदेश कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे
कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर बोले सचिन पायलट हर दल, हर पार्टी, हर परिवार में किसी बिंदु पर मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद कहीं नहीं है। सभी नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क में हूं कैसे एक जुटता के साथ आगे बढ़े।चुनाव जीते कांग्रेस को मजबूत करें इसे लेकर चर्चा हो रही है
रायपुर- लोकसभा चुनाव में युवाओं को मौका दिए जाने के सवाल पर बोले सचिन पायलट लोकसभा चुनाव में हमारी चयन प्रक्रिया है सबसे पहले जीतने वाले उम्मीदवार को हम टिकट देंगे। हमें नौजवानों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो भी व्यक्ति उपयुक्त होगा सर्वसम्मति से उसे उम्मीदवार बनाएंगे।Read More: CG NEWS : कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार....
Comments (0)