मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी तेज होती जा रही है। मध्य प्रदेश में 5 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के लिए 15 तारीख अंतिम है। नामांकन के लिए अब महज 1 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अब तक बीजेपी-कांग्रेस की ओर से किसी उम्मीदवार की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने नहीं जारी किए हैं अबतक नाम। आज कर सकती है दोनों पार्टियों राज्यसभा के नामों का ऐलान।
कल राज्यसभा के नामांकन का आखिरी दिन
अप्रैल में रिक्त हो रही है पांच राज्यसभा की सीटें। आंकड़ों के हिसाब से 5 से 4 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास जाने की उम्मीद। कल राज्यसभा के नामांकन का आखिरी दिन। कल रात कमलनाथ के बुलाए गए डिनर के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं। भोज के दौरान नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के हस्ताक्षर कराए गए।
27 फरवरी को होंगे चुनाव
बता दें कि बीजेपी के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते इन पांचों सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। राज्यसभा के लिए कांग्रेस के पास महज एक सीट है, ऐसे में कांग्रेस में उठापटक का दौर भी जारी है।
निर्वाचन कार्यक्रम
राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे, अगले दिन जांच होगी। 20 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा। पांच बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान में विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
Comments (0)