लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हार की जिम्मेदारी जीतू पटवारी ने खुद पर ली है। हार के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि जब नेतृत्व नाकारा होगा तो परिणाम भी निराशाजनक होंगे। उन्होंने जीतू पटवारी को हारू पटवारी बताते हुए कहा कि उन्हें न सिर्फ नैतिकता बल्कि योग्यता के आधार पर पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए था।
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली हार के बाद बीजेपी ने कहा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब नेतृत्व नाकारा होगा तो परिणाम भी निराशाजनक होंगे।
Comments (0)