जून के तीसरे और जुलाई के पहले सप्ताह में 18 एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इसके पीछे सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन का काम होना बताया जा रहा है। इसकी वजह से रोज चलने वाली ट्रेन के साथ स्पेशल रेल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
रेल अधिकारियों का कहना है सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन बिछाने के काम का असर गोरखपुर, लखनऊ, काजीपेट और बल्हारशाह का सफर करने वालों और दिल्ली से झांसी के बीच रेल संचालन पर पड़ेगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट से बल्हार शाह खंड में तीसरी लाइन आसिफाबाद रोड से रेचनी रोड के बीच बिछाई जा रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग और प्री इंटरलॉकिंग होना है। इसकी वजह से करीब 18 एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेनें निरस्त होंगी।
भारतीय रेलवे ने जून में कई एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेन समेत कुल 18 ट्रेनें रद्द की हैं
Comments (0)