CG NEWS : रायपुर। महासमुंद-रायपुर बॉर्डर पर 6-7 जून की दरमियानी रात दो युवक की हत्या के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। जांच के लिए एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस टीम की शुरुआती जांच और मृ़तकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस उसका बयान लेने की तैयारी कर रही है। बता दें कि गौ तस्करी के शक में ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों को पीटने की यह घटना है। ट्रक में तीन लोग थे। इनमें दो की मौत हो गई। ट्रक में भैंस था, जिसे महासमुंद से रायपुर की तरफ लाया जा रहा था। रायपुर-महासमुंद बॉर्डर के पास की यह घटना है। महानदी पुल पर शुक्रवार तड़के तथाकथित गौरक्षकों ने ड्राइवर और दो साथियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में उनकी लाश महानदी में मिले, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि मार के तीनों को गौरक्षकों ने फेंक दिया। दो की मौत हो गई। वहीं एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इस पूरे मामले में दो संदेहियों को पुलिस ने पकड़ा है, और उनसे पूछताछ चल रही है।
MP/CG
Comments (0)