भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चौथी बार शामिल होने के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनका सम्मान सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनावों में वह पिछली बार की तरह किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी।
बतादें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को घोषित अपनी नई सूची में कैलाश विजयवर्गीय को महासचिव पद पर बरकरार रखा है। उनके अलावा प्रदेश के तीन नेताओं को भी जगह मिली है। इस बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सम्मान यहां के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है, क्योंकि मैं कार्यकर्ताओं का नेता हूं। पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है, मैं उसे पूरी तरह निभाने का प्रयास करता हूं।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चौथी बार शामिल होने के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनका सम्मान सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनावों में वह पिछली बार की तरह किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी।
Comments (0)