इन दिनों भोपाल में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। पिछले तीन दिनों से कभी बादलों के कारण गर्मी से राहत मिल रही है तो कभी तीखी धूप के चलते गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। बुधवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहा। सुबह जहां बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद धूप खिली। इसके चलते एक बार फिर अधिकतम तापमान में डेढ़ डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई, वहीं न्यूनतम तापमान भी ढाई डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग ने उज्जैन, देवास, अनूपपुर, शहडोल, कटनी,जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Comments (0)