मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे ईवीएम की पारदर्शिता की मांग के साथ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। उनका दावा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दिशा-निर्देशों का समुचित पालन नहीं हुआ। लिहाजा, टेक्निकल ग्राउंड्स पर वह याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय विधिवेत्ताओं से विमर्श करने के बाद याचिका दायर कर दी जाएगी।
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जबलपुर प्रवास के दौरान कहा, '20 जुलाई को आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से उम्मीद है। हालांकि, मध्य प्रदेश में परसेंटेज आफ एमयू फॉर इन्वेस्टमेंट मात्र सात प्रतिशत है। बहरहाल, प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर सबमिट फोन एक्सचेंज और भाईचारा स्थापित करने का एक अवसर है। बड़े-बड़े अधिकारी और बड़े-बड़े निवेशक या उद्योगपति आपस में अपने संबंधों को मजबूत कर सकेंगे।'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे ईवीएम की पारदर्शिता की मांग के साथ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
Comments (0)