MP NEWS - मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की दो महिलाओं जिन्हें जल योद्धा का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, उनकी जमकर तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने सरपंच नीतू परिहार जिन्हें स्वच्छता के किए सम्मान मिला है। उन्हें भी बधाई दी है। (MP NEWS)आपको बता दें कि, अनिता चौधरी और गंगा राजपूत को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए दिल्ली में ‘सुजल शक्ति सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया है।
2 महिलाओं को सुजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में सरकार के साथ समाज के कई भाई-बहन भी लगातार सकारात्मक प्रदेश बनाने के काम में जुटे हुए हैं। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि, मध्यप्रदेश के 2 जल योद्धाओं अनिता चौधरी जी, गंगा राजपूत जी और सरपंच नीतू परिहार जी को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए सुजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।
पीएम ने श्रीमती मंजू जी के कार्यों की सराहना की
सीएम ने कहा कि, स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एमपी के बुरहानपुर के खिड़की गांव के स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की है और उन्होंने ( पीएम मोदी) कहा कि, बुरहानपुर में नारी शक्ति का प्रयास पूरे देश के लिए एक मिसाल है। मैं श्रीमती मंजू जी और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं।
समाज और सरकार मिलकर ही प्रदेश को बनाता है
वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए आगे कहा कि, छिंदवाड़ा जिले की जल सखी अनिता चौधरी को पाइप जलापूर्ति के मेंटेनेंस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। उनके प्रयासों से जिले का ग्राम गढ़मऊ हर घर जल ग्राम घोषित हुआ है। मैं इन सभी साथियों को बधाई देता हूं। इन्होंने मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। यह प्रयास लगातार जारी रहे। उन्होंने कहा कि, समाज और सरकार मिलकर ही प्रदेश को बनाता है।
ये भी पढ़ें - Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, 20 मार्च तक के लिए भेजे गए तिहाड़ जेल
Comments (0)