MP News - हर दिन एक सवाल पूछने के क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को महिलाओं से किए वादे पर घेरा है। इससे पहले भी सीएम बोल चुके हैं कि, कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जो वचन पत्र दिया था वो झूठ का पुलिंदा है। ( MP News ) कमलनाथ एक बार फिर झूठे वायदे कर रहे हैं। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ भी सीएम पर पलटवार करते हुए सवाल पूछ रहे हैं। इसी साल के अंत में राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपने-अपने मोर्चे पर पूरी ताकत से डटी हुई है और सवालों का सिलसिला लगातार जारी है।
सीएम शिवराज का कमलनाथ से सवाल
हर दिन की ही तरह आज भी सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ से सवाल पूछा। सीएम ने पूछा कि, मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति समाज की बहनों को मुख्यमंत्री आहार योजना के नाम पर 1000 हजार रुपए दिया करता था , उसे आपने क्यों छीन लिया। वह जवाब नहीं दे रहे, लेकिन धोखा दिया, छल किया, कपट किया।
कमलनाथ ने बहनों के 1000 हजार रुपए छुड़ाने का काम किया
सीएम ने कहा कि, कमलनाथ ने योजना बंद करके बहनों के 1000 हजार रूपए छुड़ाने का काम किया है और अब बहनों का बात कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि, कमलनाथ ने वचन पत्र में वादा किया था कि, गंभीर रूप से बीमार महिलाएं, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनको जीवन भरण पोषण के लिए योजना बनाएंगे, लेकिन आपने कौन सी योजना बनाई ?
कमलनाथ ने किया सीएम शिवराज पर पलटवार
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए किसानों का मुद्दा उठाया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछा कि, शिवराज जी आपने BJP के 2008 के घोषणापत्र में किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा को 15 साल हो गये, लेकिन आज तक आपने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया। उलटे, मेरी सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की उसे भी आपने बंद कर दिया। अन्नदाता किसान का अधिकार छीनने का पाप आप क्यों कर रहे हैं? जवाब दीजिए।
ये भी पढ़ें - CG BUDGET : जानें सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं कौन-कौन सी हैं
Comments (0)