भोपाल में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों के खिलाफ एनआईए और एटीएस की कार्यवाई के बाद भोपाल पुलिस की नज़र अब ऐसे लोगों पर है जो बिना जानकारी के शहर में रह रहे है (MP News)।
भोपाल पुलिस की कार्रवाई (MP News)
भोपाल पुलिस की नाक के नीचे सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाईयां कर रही है। खासकर एक ही थाना क्षेत्र से दो बार आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्यवाईयां हुई है। कुछ माह पहले बांग्लादेश से जुड़े आतंकी संगठन जेएमबी के सदस्यों को ऐशबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया उसके बाद hut के 10 सदस्यों को भी ऐशबाग इलाके से पकड़ा गया है। फिलहाल अब भोपाल पुलिस शहर में बिना जानकारी के रहने वालों का डाटा इकट्ठा कर रही है। लॉज होटल ढाबा या किरायदारों को बिना पहचान पत्र के कमरा देने पर 188 के तहत कार्यवाई करने की बात कह रही है।पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र का कहना है की इस मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से ले रहे है जिसके बाद आगे जांच करेगें।
अपराधियों पर सख्त एकश्न
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र का कहना है की पिछले दिनों लगातार संगठित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। आमतौर पर जिले में जितने भी हिस्ट्रीशीटर है उनकी सभी थानों में पहचान सुनिश्चित कराने के लिए परेड के दौरान शाम को जो गणना होती है उन को आवश्यक रूप उपस्थित रहकर उनकी पहचान सुनिश्चित कराई गई है। नई हिस्ट्री खोली जा रही है। 3 से ज्यादा मामलों पर गुंडा फाइल खोली जा रही है। पुलिस अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है।
Written By: Shoaib Khan
Comments (0)