भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा 1 से पार्टी के विधायक प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं जब से उनके टिकट की घोषणा हुई है तब से वो अपने क्षेत्र में प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में विजयवर्गीय ने कल यानी की बुधवार को बाणगंगा में लाडली बहना कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पार्टी ने मुझे विधायक का टिकट दिया है तो कुछ ना कुछ सोच समझ कर दिया है, लेकिन मैं जीत के बाद सिर्फ विधायक तो रहूंगा नहीं कुछ ना कुछ तो बनूंगा ही।
मुझे टिकट मिलते ही अधिकारियों की नींद उड़ गई है
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में आगे जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि, बनूगा कि, नहीं बनूंगा। इस पर जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बात कह दी। इसके बाद उन्होंने उसे बात को खत्म कर लाडली बहन योजना सहित अन्य बातों का जिक्र किया। आपको बता दें कि, पिछले दिनों विजयवर्गीय ने कहा था कि, एमपी में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ है जो मैं फोन करूं और काम नहीं करे। मुझे टिकट मिलते ही अधिकारियों की नींद उड़ गई है।
कार्यकर्ताओं का सरकारी ऑफिस में सम्मान होगा
कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, चिंता मत करना। काम होगा, विकास होगा और कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। उन्होंने आगे अपने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि, 10 से 12 सालों से मैं इंदौर से बाहर था इसलिए कोई हस्तक्षेप नहीं करता था, लेकिन अब मैं इंदौर वापस आ गया हूं। बीजेपी नेता ने आगे अपने बयान में आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि, यकीन मानों विधानसभा-1 के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलेगा। जब भी आप किसी काम से सरकारी ऑफिस में जाओगे तो अधिकारी आपको सम्मान देगा। विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, इंदौर-1 में नहीं पूरे इंदौर में नशा बेचने वालों को अब मैं ठिकाने लगा दूंगा।
Comments (0)