CG NEWS : रायपुर। सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि बारिश की वजह से अंबिकापुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अंबिकापुर जाने के लिए सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। वहीं सीएम के साथ डिप्टी सीएम TS सिंह देव, शिव कुमार डहरिया और मोहन मरकाम भी शामिल होने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट से वापस लौट गए। अब आज के कार्यक्रम में सीएम वर्चुअल जुड़ेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज अंबिकापुर जिले का दौरा था। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होते, जिसमें अंबिकापुर में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण, कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण के अलावा लखनपुर में बूथ चलो अभियान में शामिल होना था।
Read More: मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा जिले के प्रवास पर, 390 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
Comments (0)