मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल आ गए हैं। दस पोल्स के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत पर एक राय नहीं बन सकी है। चार सर्वे बीजेपी की तो तीन सर्वे कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तीन सर्वे में मुकाबला बराबरी पर छूट रहा है।
मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी उत्साहित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी को मिलने वाली सफलता का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की अपील की है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। 2018 के चुनावों में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा को 109 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। 230 सीटों वाले सदन में शेष सीटें अन्य पार्टियों को गई थी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल आ गए हैं। दस पोल्स के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत पर एक राय नहीं बन सकी है। चार सर्वे बीजेपी की तो तीन सर्वे कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तीन सर्वे में मुकाबला बराबरी पर छूट रहा है। मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी उत्साहित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी को मिलने वाली सफलता का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की अपील की है।
Comments (0)