आचार संहिता के बाद आज पहली बार हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसलों की दी जानकारी। उन्होनें कहा कि, हमने रिकॉर्ड बनाया है 29 की 29 सीट हमने जीते हैं मोहन यादव की सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। 61 % मतदान प्रतिशत मध्य प्रदेश में बढ़ा ,केवल बीजेपी पार्टी को मतदान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैबिनेट ने बधाई दी।
किसानों के हित में हमेशा काम करती है
6 मंत्री जो मोदी कैबिनेट में जगह मिली उन सभी को बधाई। मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित में हमेशा काम करती है। बिजली के बिल में किसानों को सब्सिडी सरकार ने दी है। 24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी अलग-अलग वर्गों को सरकार दे रही है। सामान्य वर्ग के किसानों को 13 हजार करोड़ की सब्सिडी मिलती है। स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी बढ़ेगी।
सीधी भर्ती से भरा जाएगा
विजयवर्गीय ने बताया कि प्रमोशन के पद अगर खाली है और अगर उसमे योग्य व्यक्ति नहीं है, तो उसे सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 46451 नवीन पद सृजन किए गए है। इसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पद है।
गोवंश को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
बैठक में गोवंशों को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में साल मनाया जाएगा। इस दौरान गौशालाओं का उन्नयन होगा। सड़कों की गायों को गौशाला में भेजा जाएगा। घायल और बीमार गायों के लिए हाइड्रोलिक गाड़ियां लाई जाएंगी। ऐसी गायों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
Comments (0)