मध्य प्रदेश में शुरू हो रही पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा में सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को राज्य में या बाहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क भेजा जाएगा। आयुष्मान कार्डधारकों को भी सुविधा फ्री मिलेगी। हालांकि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें राज्य के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क, बाहर के अस्पताल में शुल्क लेकर पहुंचाया जाएगा। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की इस सौगात के बाद गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उनकी जिंदगी बचाई जा सकेगी।
एंबुलेंस सेवा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए
बैठक में विभागीय अफसरों को उन्होंने लोगों को पीएमश्री एंबुलेंस सेवा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल और एमडी एनएचएम प्रियंका दास सहित विभागीय अफसर मौजूद थे। भोपाल में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश में शुरू की गई एयर एंबुलेंस सेवा के लिए एक ‘हेली एम्बुलेंस’ और एक ‘फिक्स्ड विंग कनवर्टेड फ्लाइंग एंबुलेंस’ का शुभारंभ किया गया है। इसमें ट्रेंड चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम रहेगी। मरीज का एयर एम्बुलेंस से परिवहन 80 प्रकार की इमरजेंसी हेल्थ कंडीशन में किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में शुरू हो रही पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा में सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को राज्य में या बाहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क भेजा जाएगा।
Comments (0)