एमपी विधानसभा चुनाव के अब बहुत कम ही समय बचा है। वहीं अब आरोप-प्रत्यारोंप का दौर और भी तेज हो गया है। इसके साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग में शब्द रुपी वाणों की बौछार जमकर होने लगी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार हमला बोला है।
दिग्विजय सिंह के बयान पर सीएम का करार जवाब
सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नाटक,नौटंकी वाले बयान पर करार जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि, बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है। दिग्विजय सिंह उसे नाटक-नौटंकी कह रहे हैं । सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय सिंह इतने निचले स्तर पर पहुंच गये कि, उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी हैं । उन्होंने आगे कहा कि, पूरा देश बेटियों का भंडारा कर रहा है, उनकी पूजा कर रहा है- क्या यह नौटंकी है?
मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूँ - मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज सिंह ने आगे दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैंने भी बेटियों की पूजा की, मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूँ।लेकिन दिग्विजय जी, आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते। मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बड़े। बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों। बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी
Comments (0)