एमपी में मिशन-23 को लेकर सभी सियासीAIMIM elections )दलों ने तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा, आप ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अब मिशन-23 के रण में उतरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि AIMIM 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। AIMIM ने सर्वे भी कराया है। जिसमें एमपी की 50 सीटों पर खुद को मजबूत स्थिति में पाया है।
50 सीटों पर खुद को मजबूत स्थिति में पाया
गौरतलब है कि एमपी के विधानसभा चुनावों में फिलहाल (AIMIM elections )सिर्फ 5 महीनों का वक्त बचा है। कर्नाटक के बाद एमपी में भी कांग्रेस जीत की उम्मीद से है। लेकिन कांग्रेस की मुश्किलें बीजेपी के बजाए दूसरे दल बढ़ा रहे हैं। दरअसल ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एमपी के चुनावों में हिस्सा लेने की दम खम के साथ तैयारी की है। दावा किया जा रहा है कि AIMIM ने अपने सर्वे में एमपी की 50 सीटों पर खुद को मजबूत स्थिति में पाया है। AIMIM की कोशिश ये भी है दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोटों के सहारे एमपी में सियासी जमीन मजबूत की जाए।
सदस्यता अभियान भी जोरों पर
AIMIM ने नगरीय निकाय चुनावों के जरिए एमपी में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। पार्टी का सदस्यता अभियान भी जोरों पर चल रहा है। हैदराबाद से ओवैसी और उनके पदाधिकारी एमपी के सियासत की हर अपडेट ले रहे हैं।
READ MORE:MP Election 2023: ऑपरेशन लोटस बनेगा 2023 में BJP की हार का कारण!
Comments (0)