मध्य प्रदेश में कांग्रेस की टिकट बदलाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। निवाड़ी में अब कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बदलेगा। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अमित राय ने B फॉर्म के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं इधर शुजालपुर से भी विरोध के बावजूद रामवीर सिंह सिकरवार ने B फॉर्म के साथ नामांकन भरा। बता दें कि टिकट को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच ऐसी खबरे आ रही थी कि कांग्रेस निवाड़ी से प्रत्याशी बदल सकती है। वहीं अमित राय की जगह रोशनी यादव को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अमित राय ने B फॉर्म के साथ नाम दाखिल करके स्पष्ट कर दिया कि यहां पार्टी उम्मीदवार नहीं बदलने वाली है।
निवाड़ी और सुजालपुर में नहीं बदलेगा प्रत्याशी। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों ने किया फॉर्म B दाखिल। अमित राय ने निवाड़ी में B फॉर्म के साथ किया नामांकन दाखिल। शुजालपुर से भी विरोध के बावजूद रामवीर सिंह सिकरवार ने B फॉर्म के किया नामांकन दाखिल।
Comments (0)