Indore: समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी के लिए पंजीयन 1 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। किसान गेहूं, चना आदि रबी सीजन (MP E-Uparjan Registration) की फसलों का रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर जाकर करवा सकेंगे। इसके अलावा किसानों को घर बैठे पंजीयन की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि किसान अब अपने मोबाइल से भी पंजीयन कर सकेंगे।
केंद्र पर जाकर निशुल्क करवा सकते हैं पंजीयन
किसान ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केंद्रों पर जाकर अपनी फसल का पंजीयन निशुल्क (MP E-Uparjan Registration) करवा सकेंगे। वहीं, यदि किसान एमपी आनलाइन कियोस्क पर, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों पंजीयन करवाएंगे तो उन्हें शुल्क का भूगतान करना होगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तहसील कार्यालय में पंजीयन के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे।
कियोस्क सेंटर पर देना होंगे 50 रूपये
एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को रजिस्ट्रेशन के पूर्व जिला कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त करनी होगी। प्रति पंजीयन के लिए 50 रुपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा। केंद्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाया जाना अनिवार्य होगा।
ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य
किसान को रजिस्ट्रेशन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा। सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी। श्रेणी के शत प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
Comments (0)