मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार की जिम्मेदारी जीतू पटवारी ने ली है, लेकिन अंदर खाने की खबर है कि जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक गोपनीय टीम बनाई थी जो एक-एक कार्यकर्ता और नेता पर नजर बनाए हुए थे। कौन किस तरह का काम कर रहा है। कौन फायदा पहुंचा रहा है, कौन नुकसान। यहां तक की प्रवक्ताओं की भी मॉनिटरिंग की जा रही थी कौन प्रवक्ता टीवी में कैसे परफॉर्म कर रहा है। कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात रख पा रहा है या नहीं। अब रिपोर्ट पर मंथन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही जीतू पटवारी नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे, जिसमें उन लोगों को मौका दिया जाएगा जो पूरी लगन और मेहनत से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद जल्द कांग्रेस संगठन में बदलाव देखने को मिलेगा। जीतू पटवारी ने चुनाव के दौरान ही अपने नेताओं कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट तैयार कराई है।
Comments (0)