Budget 2024: आज यानी की मंगलवार को मोदी सरकार का 11 वां आम बजट 2024 को पेश किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2024 को पेश कर दिया है। बता दें कि, ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था जिस कारण इस पर लोगों की निगाहें टिकी हुईं थीं। वहीं बजट की घोषणाओं के बाद विभिन्न दलों के नेता अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
नरेंद्र मोदी की सरकार यानि डबल झूठ
वहीं केंद्रीय आम बजट पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीसीसी चीफ ने कहा कि, मोदी सरकार का पुराना इतिहास बताता है कि, ये 2 करोड़ रोज़गार के वादे के साथ सत्ता में आई थी, 4 करोड़ रोजगार यानि दोगुना झूठ, डबल इंजन की, नरेंद्र मोदी की सरकार यानि डबल झूठ। पटवारी ने आगे कहा कि, पूरा बजट आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे।
सरकार ने बेरोजगारी को संकट माना- कांग्रेस
कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल के इनकार के बाद स्वीकार किया है कि, बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि, सरकार ने जिस इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है वह इस लोकसभा चुनाव के कांग्रेस के घोषणापत्र में प्रशिक्षुता के अधिकार के वादे पर आधारित है। कांग्रेस ने डिप्लोमा एवं डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था।
Comments (0)