मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल बोगदा से आगे का काम रात को होगा। यहां ट्रैफिक में बाधा न हो इसके लिए ये तय किया गया है। अंडरग्राउंड लाइन के लिए यूआरसी यहां काम कर रही है। एजेंसी को अपना सर्वे काम रात के समय पूरा करने के लिए कहा गया है। यहां पुल बोगदा से डीआइजी तक करीब 3.34 किमी लंबी ट्वीन टनल में मेट्रों की लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए जमीन में 40 मीटर तक गहराई में बोरिंग किए जा रहे हैं। कई जगह पर ये 60 से 70 मीटर तक है। रात को ये बोरिंग होगी, जबकि दिन में आम आवाजाही के लिए रास्ता खुला रखा जाएगा।
भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल बोगदा से आगे का काम रात को होगा। यहां ट्रैफिक में बाधा न हो इसके लिए ये तय किया गया है। अंडरग्राउंड लाइन के लिए यूआरसी यहां काम कर रही है।
Comments (0)