आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन सदन में दिव्यंगत नेताओं, बेलेश्वर महादेव मंदिर इंदौर हादसा,खरगोन नदी बस हादसा और ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। माना जा रहा है ये सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है क्योंकि विपक्ष सीधी पेशाब कांड के साथ बीते दिनों प्रदेश में आदिवासियों और जनता के साथ हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर सरकार का घेराव करेगा।
8 पत्रों को पटल पर रखा जाएगा
सदन की कार्यवाही के पहले दिन 8 पत्रों को पटल पर रखा जाएगा। साथ ही 4 ध्यानाकर्षण की सूचना होगी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और ओमकार सिंह मरकाम रेवांचल एक्सप्रेस लेट होने के कारण प्री नर्सिंग परीक्षा में परीक्षार्थियों के वचिंत होंने की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान खींचेंगे। इसके अलावा आज सदन में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार व वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन संशोधन विधेयक पारित हो सकता है।
11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा सत्र
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, इस बार विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी। विधानसभा में इस बार शामिल सभी कार्यों को सत्र के दौरान पूर्ण किया जाएगा। विधानसभा का सत्र 11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। माना जा रहा है कि आज श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो सकती है।
दूसरे दिन पेश होगा अनुपूरक बजट
12 जुलाई को सत्र के दूसरे दिन सदन में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि मॉनसून सत्र के लिए विधायकों ने सरकार से 1642 प्रश्न पूछे हैं। 22 स्थगन, 185 ध्यानाकर्षण और 23 शून्यकाल की सूचनाएं दी गई हैं। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये चालू विधानसभा का संभवत: आखिरी सत्र हो सकता है। सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी और विपक्ष उसे घेरने की तैयारी में है।
Comments (0)