विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के आने से रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। अगर बात श्रावण के पहले सोमवार की जाए तो पता चलेगा कि पहले ही दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लगभग 5.50 लाख श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। ये संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा दो गुना थी। बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु धार्मिक नगरी उज्जैन तक पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच अब पुजारी पुरोहित और महामंडलेश्वर शासन और प्रशासन से श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने की मांग उठा रहे हैं।
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले कुछ श्रद्धालु जब छोटे कपड़े पहनकर यहां पहुंचते हैं, ये बिल्कुल सही नहीं लगता। इस प्रकार के कपड़े न सिर्फ मंदिर की व्यवस्था का माखोल उड़ा रहे हैं, बल्कि इससे भारतीय संस्कृति का भी परिहास हो रहा है।
पुजारी पुरोहित और महामंडलेश्वर श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि छोटे और भद्दे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालु मंदिर की गरिमा और भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।
Comments (0)