भोपाल - मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) राजधानी का पहला ऐसा संस्थान बन गया है, जहां छात्र कैंपस के भीतर टू-व्हीलर का उपयोग नहीं कर सकेंगे। बता दें कि, यहां अब इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।
प्रत्येक बस की कीमत 6 करोड़ रुपए है
मिली जानकारी के अनुसार, मैनिट में 4 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं। प्रत्येक बस की कीमत 6 करोड़ रुपए है। मैनिट को ग्रीन कैंपस बनाने की योजना के चलते इन बसों का यहां संचालन किया जाएगा। यहां विभिन्न कोर्सेस में पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यहां 600 एकड़ क्षेत्रफल में फैला संस्थान है। कैंपस में कई छात्र-छात्राएं बाइक से दिनभर यहां से वहां आते-जाते थे इनके पास लगभग ढाई हजार वाहन है । इन्हें अब कैंपस में नहीं लाया जा सकेगा। इससे यहां प्रदूषण भी रुकेगा।
बस की क्षमता 50 सवारी की है
मैनिट के अधिकारियों के मुताबिक, बस की क्षमता 50 सवारी की है। ये बसें हॉस्टल से उनके डिपार्टमेंट तक चलेंगी। इसके अलावा अगर छात्रों को कैंपस से बाहर किसी काम से जाना है तो यह उन्हें मेन गेट तक छोड़ेंगी। कैंपस के बाहर से छात्र अन्य साधनों से गंतव्य तक जा सकेंगे।
Writer BY Vijay Naidu
Comments (0)