Meeting in CM House प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अचनाक छत्तीसगढ़ आई थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। इस दौरान कुमारी शैलजा ने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ बैठक ली है। सीएम हाउस में बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक को लेकर तरह-तरह की बातें कही।बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दे भी रखे गए। उन्होंने बताया कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा।
चुनावी रणनीति
सीएम हाउस में आयोजित हाई लेवल मीटिंग करीब 3 घंटे तक बैठक चली। इसके बाद मंत्री सिंहदेव ने बैठक को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बैठक पूरी तरह से चुनावी तैयारियों पर थी। सैलजा ने चुनावी रणनीति को लेकर निर्देश दिए हैं। इसे लेकर संभाग स्तरीय अभियान शुरू किए जांएंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश के सभी पांचों संभाग में लोगों के बीच जाएगी। सिंहदेव ने कहा कि संगठन में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
सैलजा ने मंत्रियों से भी वन-टू-वन मुलाकात
सैलजा ने मंत्रियों से भी वन-टू-वन मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था।उन्होंने कहा कि बैठक में सभी मंत्री शामिल थे। उपवास होने की वजह से मैंने कुछ नहीं खाया, लेकिन सीएम भूपेश बघेल के यहां से मुझे आम मिले हैं, जिसे मैं बंगले में जाकर खाऊंगा। इस बार चुनाव सीट के सवाल पर कहा कि 75 से अधिक सीटें कांग्रेस को टारगेट मिला है।
CG News वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित..https://ind24.tv/cg-news-senior-superintendent-of-police-prashant-aggarwal-honored-the-policemen/
Comments (0)