पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई का दर्द एक बार फिर छलका है। बता दें कि, मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराज़गी के बहाने बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने अपनी पीड़ा भी जता दी है। कांग्रेस से दल बदलकर भारतीय जनता पार्टी में आए नेताओं को सरकार में मंत्री बनाए जाने पर अजय विश्नोई ने कहा कि, ये उनका सौभाग्य है और हमारा, यानि भाजपा के पुराने नेताओं का दुर्भाग्य है।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने नागर सिंह चौहान से वन मंत्रालय लेकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत को दिए जाने पर उनकी नाराज़गी पर कहा कि, ये मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच का विषय है। इस दौरान अजय विश्नोई ने ये भी साफ कह दिया कि, पार्टी को आईना दिखाने की उनकी हैसियत नहीं है लेकिन वो सच्ची बात खुलकर कह देते हैं।
आपको बता दें कि, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए रामनिवास रावत को हाल ही में मंत्री बनाया गया है। वहीं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान से उनका एक और मंत्रालय, वन एवं पर्यावरण लेकर रामनिवास रावत को दे दिया गया है।
Comments (0)