बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं, शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुदनी और रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने से विजयपुर सीट खाली हुई थी.
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा द्वारा बुदनी विधानसभा और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारियों के नाम की घोषणा की है.
घोषणा के अनुसार सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा के लिए प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया है, जबकि सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बनाया गया है. इसी तरह विजयपुर विधानसभा के लिए मंत्री एंदल सिंह कंसाना को प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे को बनाया गया है.
बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं, शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुदनी और रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने से विजयपुर सीट खाली हुई थी.
Comments (0)