Urban Bodies Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 19 नगरीय निकायों (urban bodies) में चुनाव के लिए मतदान (vote) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव में 1144 प्रत्याशियों का मतदाता भाग्य तय करेंगे। सिंह ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने का अनुरोध किया है। मतदान आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईव्हीएम (EVM) के द्वारा होगा। जहां चुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों में आज सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सबसे हाई प्रोफइल निकाय दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ है। करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी।
सीएम ने की अपील
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि वोट डालना हमारा कर्तव्य है। सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालने जाए। लोकतंत्र विजय हो सके इसके लिए मतदान ज़रूरी है।
इन जिलों में चुनाव
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में चुनाव होगा। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी चुनाव होगा।
6 नगर परिषदों में 166 पार्षद पदों के लिए मतदान
बात करें धार जिले में तो 3 नगर पालिका सहित 6 नगर परिषदों में 166 पार्षद पदों के लिए आज मतदान होगा। जिले में कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 2 लाख 90 हजार 654 मतदाता वोट करेंगे। इसमें 1 लाख 51 हजार 138 पुरूष और 1 लाख 39 हजार 494 महिला मतदाता मतदान करेंगे।
ये भी पढ़े- CM Shivraj: जिला पंचायत अध्यक्षों को सीएम शिवराज ने दी सौगात, बढ़ाया वेतन भत्ता
Comments (0)