धार भोजशाला पर अपना हक जताने के लिए जैन समाज भी आगे आया है। इस मामले में समाज ने सुप्रीम कोर्ट में यााचिका दायर की है। भोजशाला मामले में मुस्लिम और हिन्दू पक्ष की तरफ से पहले ही दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है।जैन समाज ने अपनी याचिका में बताया कि एएसआई के सर्वे के दौरान जैन तीर्थकरों की मूर्तियां भी निकाली थी। वहां जैन गुरुकुल और जैन मंदिर था। इसे लेकर पहले समाज ने इंदौर हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी, लेकिन वह खारिज हो गई थी।
हाईकोर्ट के निर्देश पर मार्च में एएसआई ने सर्वे किया है। टीम ने कार्बन डेटिंग तकनीक से भोजशाला के भवन की उम्र का पता लगाया। इसे अलावा जीपीआरएस व अन्य तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।
Comments (0)