मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री श्री पर्यटन सेवा के आगाज़ के साथ रीवा एयरपोर्ट एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। एक लंबे अरसे से ये एयरपोर्ट बंद था। इसका कारण था कि, एयरस्ट्रिप को लंबा करना, जिससे बड़े विमान यहां पर उतर सके। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा गुरुवार से शुरू हो जाएगी। भोपाल से सुबह 7:45 पर विमान उड़ेगा और 9:15 पर जबलपुर के लिए यहां पहुंचेगा। इसके बाद फ्लाइट 9:45 पर जबलपुर से उड़कर 11:15 पर रीवा पहुंचेगी। फिर 11:30 पर रीवा से उड़कर 12:00 बजे फ्लाइट सिंगरौली पहुंच जाएगी। करीब 12:15 पर सिंगरौली से वापसी होगी। वापसी के दौरान फ्लाइट 12:45 पर रीवा पहुंचेगी। फिर फ्लाइट दोपहर 1:15 पर रीवा से चलकर 2:35 पर जबलपुर, जबलपुर से 2: 45 पर चलकर शाम 4:15 पर भोपाल पहुंच जाएगी।
क्या होगा किराया ?
जबलपुर से रीवा - ₹ 2625
भोपाल से रीवा - ₹ 3825
इंदौर से रीवा - ₹ 4500
रीवा से सिंगरौली - ₹ 1125
सिंगरौली से जबलपुर - ₹ 2475
Comments (0)