CG News खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत जिलों में एनआईएस प्रशिक्षक और पीटीआई सब-जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों को व्हालीबाल, एथलेटिक, बास्केटबाल, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, कराते, कयाकिंग एंड कैनोइंग और कबड्डी विभिन्न खेलों की टिप्स दी जाएगी. खेल में प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों को मैदानी गतिविधियों और खेल कूद की गतिविधियों से जोड़ने के लिए स्टेडियम बोईरदादर में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है
सरगुजा संभाग के अंतर्गत सरगुजा जिले में 17 मई से 15 जून तक, बलरामपुर जिले में 20 मई से 15 जून तक, जशपुर जिले में 13 मई से 12 जून तक, सूरजपुर जिले में 16 मई से 14 जून तक, कोरिया जिले में 15 मई से 14 जून तक, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में 14 मई से 13 जून तक, बलौदाबाजार जिले में 12 मई से 10 जून तक, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.
संभाग स्तर पर भी होगा खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इसी तरह बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 17 मई से 15 जून तक, मुंगेली जिले में 20 मई से 15 जून तक , कोरबा जिले में 16 मई से 15 जून तक, जांजगीर-चांपा जिले में 08 मई से 28 मई तक, सक्ती जिले में 01 मई से 21 मई तक, गौरेला-पेंण्ड्रा-मरवाही जिले में 18 मई से 15 जून तक, रायगढ़ जिले में 18 मई से 15 जून तक, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 17 मई से 15 जून तक.
दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग जिले में 13 मई से 02 जून तक, बालोद जिले में 15 मई से 14 जून तक, कबीरधाम जिले में 01 मई से 30 मई तक, बेमेतरा जिले मे 10 मई से 08 जून तक, राजनांदगांव जिले में 10 मई से 08 जून तक, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी जिले में 15 मई से 14 जून तक और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 15 मई से 14
CG News वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित..https://ind24.tv/cg-news-senior-superintendent-of-police-prashant-aggarwal-honored-the-policemen/
Comments (0)