CM Shivraj: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh में जिला पंचायत अध्यक्षों (District Panchayat Presidents) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा तौहफा दिया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने जिला पंचायत अध्यक्ष के वेतन में वेतन भत्ते (pay allowances) की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब जिला पंचायत अध्यक्षों (District Panchayat Presidents) का हर महीने का वेतन 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष को ध्वजारोहण का अधिकार मिला
इसी के साथ ही 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्वजारोहण (district head flag hoisting) भी कर सकेंगे। जिन जगहों पर मंत्री ध्वजारोहण नहीं करेंगे वहां जिलाध्यक्ष को ध्वजारोहण (flag hoisting) का अधिकार मिला है। इस संबंध में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद्य स्टोरेज को दोगुना किया जाएगा। किसानों को खाद बीज आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए एडवांस में खाद को रखा जाएगा। ये भी पढ़े- MP Congress: भोपाल में आज एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे कमलनाथ
जिला पंचायत अध्यक्षों ने 12 सूत्रीय मांगे रखी
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से जिला पंचायत प्रतिनिधि के अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों ने 12 सूत्रीय मांगे रखी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) के साथ सभी मांगों पर अध्यक्षों की सहमति बनी है। संगठन के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने यह दावा किया है। मुख्यमंत्री ने हमे पूरा समय दिया। सभी मांगों पर सहमति जताई है। साल 2023 में बीजेपी (BJP) फिर से चुनाव जीतेगी। कहा कि सीएम शिवराज गोवर्धन पर्वत उठायेंगे और हम सब ही सीएम के साथ जीत में सहयोग करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्षों ने 1994 के पंचायती राज अधिनियम को लागू करने की भी मांग की।
ये भी पढ़े- India vs New Zeeland: छत्तीसगढ़ के पकवानों का स्वाद चखेंगे क्रिकेटर्स, BCCI ने दी खाने की लिस्ट
Comments (0)