Sainik School: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देश भर में अपना प्राइवेट सैनिक स्कूल (Private Sainik School) खोलने का प्रारूप तैयार किया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के अंतर्गत बुधनी (budhni) में देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 साल 2025 में पूरा होने जा रहे हैं, जिस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के विधानसभा क्षेत्र बुधनी (budhni) में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 50 एकड़ में फैला भव्य सैनिक स्कूल (Sainik School) बनाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, स्कूल करीब 50 एकड़ में होगा। अभी स्कूल के लिए 40 एकड़ जमीन विघाभारती को मिल चुकी है।
एक-एक करके अपने सैनिक स्कूल खोलेगा
इस संबंध में विद्या भारती प्रतिष्ठान (Vidya Bharti Foundation) के जिम्मेदारों से जब मीडिया ने बात की तो पता चला कि इस आधुनिक सैनिक स्कूल (Sainik School) को खोलने को लेकर प्रतिष्ठान बेहद उत्साहित है। साथ ही विभिन्न प्राइवेट सैनिक स्कूलों (Private Sainik School) और शासकीय सैनिक स्कूलों का गहरा अध्ययन किया जा रहा है। इसके आधार पर सैनिक स्कूल तैयार किया जाएगा। इस चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश भर में विद्या भारती एक-एक करके अपने सैनिक स्कूल खोलेगा।
विरासत को अपने आप में समेटे होगा
आरएसएस (RSS) की ओर से शुरू होने वाले इस सैनिक स्कूल अपने आप में अनोखा होगा जो आधुनिक मापदंडों और प्राचीन भारतीय सामरिक विरासत को अपने आप में समेटे होगा। इस स्कूल में वास्तुशिल्प, संसाधनों को लेकर चर्चा होगी। स्कूल का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए नासिक के भोंसला मिलिट्री स्कूल से लेकर देश प्रमुख के सरकारी सैनिक स्कूलों (Sainik School) का अध्ययन होगा।
21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति मिली है
इन स्कूलों के निर्माण हेतु राशि सामाजिक दानदाताओं से अर्जित की जाएगी। वहीं भारत सरकार के द्वारा निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ हाल ही में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत विद्या भारती प्रतिष्ठान बुधनी में विद्यालय प्रारंभ करने जा रहा है। वैसे भी विद्या भारती के द्वारा देशभर में सरस्वती शिशु मंदिरों का संचालन संघ के विजन के हिसाब से हो रहा है। अपने राष्ट्रवाद के लिए यह स्कूल पहले से ही चर्चा में रहते हैं।
ये भी पढ़े- Himachal CM: हिमाचल के सीएम सुख्खू ने राज्य में जताई जोशीमठ जैसे खतरे की आशंका, सरकार से की अपील
Comments (0)