कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रविवार को कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो अपने पक्ष में हैं। बीजेपी के लोग सोच रहे हैं कि लोगों (विधायकों) को खरीद लेंगे, पर अब वो ऐसा कर ही नहीं पाएंगे, क्योंकि इस बार हम सब कांग्रेसी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। कमलनाथ ने ये बात पार्टी के उम्मीदवार और उनके मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पहले चरण में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल और दूसरे चरण में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के उम्मीदवार और उनके मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया गया।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 140 से अधिक सीटें जीतेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी दावा किया कि पार्टी 140 से अधिक सीटें जीतेगी। किसी भी उम्मीदवार को कहीं ले जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है, जिससे सबको प्रक्रिया की जानकारी रहे।नंबरों का मिलान
प्रशिक्षण के दौरान जेपी धनोपिया, महेंद्र जोशी और शशांक शेखर ने बताया कि मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सील करने के बाद जो दस्तावेज दिए गए थे, उनके नंबरों का मिलान मतगणना के समय खोली जाने वाली वोटिंग मशीन से करें। प्रारूप 17 सी में कुल मतदाता, डाले गए मत और सील के नंबर की जानकारी प्रदेश कांग्रेस द्वारा मांगी गई।पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी
कहा गया कि पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसमें बेहद सावधानी और बारीकी से नजर रखें। एक-एक मत पत्र को देखें और संतुष्ट होने के बाद ही मतगणना को आगे बढ़ने दें। आधे घंटे बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी। प्रत्येक चक्र की गणना के बाद उसकी सत्यापित प्रतिलिपि अवश्य लें। जब तक मतगणना पूरी न हो जाए, मतगणना स्थल को न छोड़ें, चाहे परिणाम जो भी हो। प्रमाण पत्र लेने के बाद उसमें दर्ज सभी जानकारी की अच्छे से जांच कर लें। जो भी आपत्ति करनी है, वो लिखित में करें और उसकी पावती अवश्य लें।Read More: बीजेपी हर कदम में करती है बेईमानी - कांतिलाल भूरिया
Comments (0)