Air india : एयर इंडिया की फ्लाइट जैसे ही सिडनी एयर पोर्ट पहुुंची तो यात्रियों की जान में जान आई। सिडनी पहुंचते ही चोट खाए यात्रियों का एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में इलााज करवाया गया। हालांकि हादसे में किसी को अस्पताल में एडमिट नहीं करवाना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसा क्यों हुआ इसका खुलाया एयरलाइंस द्वारा नहीं किया गया है।जब दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लइट बीच रास्ते में थी। मिड एयर फ्लाइट में अचानक शेक करने के कारण भारी उथल-पुथल होने लगी जिसमें कई यात्रियों को चोटें आईं।
यात्रियों का किया जा रहा इलाज Air india
विमान को सिडनी एयरपोर्ट पर लैंड करने बाद जो यात्री इस टर्ब्यूलेंस में जख्मी हुए हैं उनका उपचार किया जा रहा है. हालांकि किसी भी पैसेंजर को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है. वहीं इस मामले में अब तक ऑफिशली कोई बयान सामने नहीं आया है. एयर इंडिया की ओर से इसको लेकर अब तक कोई सफाई नहीं दी गई है.सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर घायल यात्रियों की मरहम पट्टी की गई।
हालांकि किसी को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं पड़ी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि कोई भी यात्री अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार को दिल्ली से सिडनी जा रही थी. अचानक हवा में ही विमान झटके लेने लगा. ये झटके काफी जोरदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल झटकों का कारण सामने नहीं आया है लेकिन इसे मौसम से जोड़कर देखा जा रहा है.
टर्बुलेन्स क्या होता है Air india
विमान के उड़ते समय जब उसके पंखों से हवा अनियंत्रित होकर टकराती है तो विमान में एयर टर्बुलेंस होता है. इससे विमान ऊपर-नीचे होने लगता है और यात्रियों को झटके लगते हैं. एयर टर्बुलेंस के अलावा भी विमान को कई तरह के झटकों का सामना करना पड़ता है. टर्बुलेंस मौसम से जुड़ा भी होता है. आसमान में बिजली कड़कने के समय भी विमान में टर्बुलेंस पैदा होता है. टर्बुलेंस आने पर यात्रियों को तुरंत अपना सीट बांध लेना चाहिए और इसे तब तक ढीला नहीं करना चाहिए जब तक कि खत्म न हो जाए.
Meeting in CM House सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, लोगों ने तरह-तरह की बातें कहीhttps://ind24.tv/meeting-in-cm-house-big-statement-of-cm-bhupesh-baghel-people-said-different-things/
Comments (0)