कटनी जिले में भारी बारिश के बाद घरों के साथ ही स्लीमनाबाद, डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया रेल फाटक में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया। इससे ट्रेनों को निकलने में परेशानी हो रही है। कटनी और जबलपुर के बीच ट्रेन धीमी रफ्तार में चलाई जा रही हैं।
लगातार बारिश के बाद कटनी नदी का पुराना पुल डूबने की स्थिति में
स्लीमनाबाद क्षेत्र में 12 घंटे की लगातार बारिश के बाद कटनी नदी का पुराना पुल डूबने की स्थिति में पहुंच गया। वहीं बढ़ते जलस्तर के कारण कई घरों में पानी घुस गया। स्लीमनाबाद और डुंडी रेलवे स्टेशन के बीच में इमलिया फाटक के पास बारिश होने के कारण रेलवे ट्रैक के ऊपर पानी आ गया। जिसके कारण रेल यातायात बाधित हुआ। रेल कर्मचारियों की मदद से 10 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रेनों को निकाला गया।
स्लीमनाबाद बिलहरी मार्ग भी रहा बंद
स्लीमनाबाद बिलहरी मार्ग भी अधिक बारिश होने के कारण और कटनी नदी के उफान में आने की वजह से बंद रहा। इसके अलावा भेड़ा रोड और बरढ़ा नाला पर रोड के ऊपर लगभग तीन फिट पानी होने से यातायात बाधित हुआ।
महापौर बोलीं-वार्डों में न हो जलभराव
शहर में हुई बारिश से संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बुधवार को महाराणा प्रताप वार्ड पहुंचकर नाले का निरीक्षण कर संबंधित उपयंत्री को पानी निकासी के निर्देश दिए।
साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा कि शहर में जहां भी जलभराव की स्थिति निर्मित होना संभावित हो, उन स्थलों में जाकर सभी क्षेत्रीय वार्ड दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक व उपयंत्री यह सुनिश्चित करें की पानी निकासी के लिए तत्काल कार्रवाई हो और स्थानीय जनों की समस्या का समाधान करें।
Comments (0)