MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते ये बदलाव देखने मिल रहा है। वहीं, अब बारिश और ओलावृष्टि को लेकर 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बारिश के बाद प्रदेश में फिर एक बार ठंड बढ़ सकती है।
20 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रीवा-जबलपुर समेत 20 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। कटनी में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। दरसअल, पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान बात करें तो 10 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं, सीधी में 8.2, उमरिया में 5.6, जबलपुर में 5.3 और रीवा में 1.4 मिमी बारिश हुई है।
लो विजिबिलिटी
जबलपुर शहर के कई हिस्सों में बीती रात गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिसके कारण शहर में उसम बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों से दूसरी बार बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं, अब सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है। लो विजिबिलिटी के कारण लोगों का गाड़ी चलाना भी मुश्किल हुआ हो गया है।
Comments (0)