Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सिहावा (Sihawa) विधानसभा रवाना हुए। इस दौरान हेलीपैड में मीडिया से बात की। तीन चौथाई विधानसभा कवर करने पर और विधायकों की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, मुख्य रूप से शासकीय योजना गरीबों की योजना है। चाहे राशन देने की बात हो या भूमिहीन कृषक मजदूर योजना या अन्य योजना, आम जनता सभी योजनाओं का लाभ उठा रही है।
विधायकों को उनके काम बताए जा रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, 5 जगह चुनाव हुए, जहां रिजल्ट हमारे फेवर में आया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के द्वारा विधायकों को लगातार उनके काम बताए जा रहे हैं। जब काम अच्छा होगा तो टिकट काटने जैसी कोई बात नहीं आएगी, लेकिन अगर काम नहीं किया और स्थिति नहीं सुधरी तो आगे निर्णय किया जाएगा।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 4 मई से लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे है। मुख्यमंत्री हर विधानसभा के 3 गांव में पहुंच कर वहां सरकारी योजनाओं का लोगों को कितना लाभ मिल रहा है। इसकी ग्राउंड रिपोर्ट खुद जनता से लेते है। इसके साथ क्षेत्र के विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री देखते है। मुख्यमंत्री अब रायपुर संभाग के अलग-अलग जिलों में दौरा कर रहे है।
गांव की महिलाएं बिजली उत्पादन करेंगी
गोबर से भी पेंट बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि, गोबर से पेंट बनाए जाने के अलावा और भी अन्य कार्य आगे किए जाएंगे। जैसे अब गोठान बिजली उत्पादन केंद्र के रूप में उभरकर आ रहा है। अब गांव की महिलाएं बिजली उत्पादन करेंगी। जो काम बड़े लोगों द्वारा किया जाता था वो अब गांव की महिलाए करेंगी। सीएम भूपेश ने कहा 26 जनवरी से कुछ स्थानों में काम शुरू किया जाएगा। महिला स्व सहायता समूह (women self help group) की महिलाएं बिजली उत्पादन करेंगी।
भाजपा धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है
वहीं धर्मांतरण के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, भाजपा धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है। भाजपा को फर्क नहीं पड़ता की लोगों को इससे कितनी तकलीफ है। मध्यप्रदेश में भी धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन जहां इनकी सरकार नहीं है ये केवल वहां इसका विरोध करते हैं। नॉर्थ ईस्ट में तो इनकी सरकार है फिर वहां चुप क्यों है। भाजपा को धर्मांतरण को लेकर वहां भी विरोध करना चाहिए, जहां उनकी सरकार है।
राहुल गांधी की आस्था पर उठे सवाल को लेकर बोले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि, दूसरे देशों में एक ग्रंथ होता है पर हमारे यहां अलग-अलग मान्यता के लोग हैं। हम गीता, रामायण और कई अन्य चीजों को मानते हैं। हमारे ऋषि भी अनेकों हैं। ईस्ट भी अनेकों हैं, ग्रंथ भी कई हैं। जो गुरु है वह इंसान है, जो अपने तप और अध्यन से इतनी ऊंचाई प्राप्त कर लेता है कि ईश्वर तक पहुंच जाता है पर यह खट्टर जी को तो समझ आना नहीं है। उन्हें भक्त और भगवान के बीच का ताल मेल कभी समझ नहीं आएगा।
Comments (0)