मध्यप्रदेश के भिंड क्षेत्र के जखमौली क्षेत्र में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसकी वजह हैलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी है। जानकारी के अनुसार, विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं हेलिकाप्टर को खेत में उतरा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंच रही है। आपको बता दें कि, हेलिकाप्टर मौजूद सैनिकों व पायलट ने ग्रामीणों से किसी तरह की बात नहीं की है। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि, किस तरह की तकनीकी खराबी हेलिकाप्टर में आई है।
हेलीकाप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़
जानकारी के आधार पर आज यानी की सोमवार सुबह अचानक से एमपी के भिंड के जखमौली गांव के आसमान पर हेलीकाप्टर गांव वालों को दिखाई दिया। हेलीकाप्टर नीचे उतर रहा था। थोड़ी ही देर में विमान गांव के पास एक खेत में उतर गया। यह देखकर गांव वाले इस विमान के आसपास एकत्रित हो गए। विमान के सुरक्षित लैडिंग करने से न तो विमान को कोई क्षति हुई और न ही जवानों को। जानकारी मिली है कि, ऐयरफोर्स मुख्यालय को इस बात की खबर भेज दी गई है और रेसक्यू व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है।Read More: ताबूत कहने वालों को 2024 में जनता देगी जवाब - RJD के ट्वीट पर गिरिराज सिंह का पलटवार
Comments (0)