प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2026 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्ष 2026 की पहली ‘मन की बात’ है और कल 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 जनवरी का दिन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। मतदाता लोकतंत्र की आत्मा होता है। उन्होंने कहा कि जब कोई युवा पहली बार मतदाता बनता है, तो पूरे मोहल्ले, गांव या शहर को मिलकर उसका अभिनंदन करना चाहिए और मिठाइयां बांटनी चाहिए। इससे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। पीएम मोदी ने युवाओं से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की अपील की।
तमसा नदी का जिक्र कर क्या बोले पीएम मोदी
नदियों की स्वच्छता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर बहने वाली तमसा नदी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या से निकलकर गंगा में मिलने वाली यह नदी कभी क्षेत्र के जनजीवन का आधार थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इसकी धारा बाधित हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नदी को नया जीवन देने का संकल्प लिया। सफाई अभियान चलाया गया और नदी के किनारों पर छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। जनभागीदारी से यह अभियान सफल हुआ और तमसा नदी का पुनरुद्धार संभव हो सका।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि यह क्षेत्र लंबे समय से सूखे की समस्या से जूझता रहा है। लाल और बलुई मिट्टी के कारण यहां जल संकट बना रहता था। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने जलाशयों की सफाई का बीड़ा उठाया। प्रशासन के सहयोग से ‘अनंत नीरू संरक्षणम प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की गई। इस पहल से 10 से अधिक जलाशयों को नया जीवन मिला है और अब वहां पानी भरने लगा है। साथ ही 7 हजार से अधिक पेड़ भी लगाए गए हैं।
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम बन चुका है। स्टार्टअप इंडिया की इस यात्रा के नायक देश के युवा हैं। उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर नवाचार किए हैं, जो इतिहास में दर्ज हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर्स, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारतीय स्टार्टअप्स की मजबूत मौजूदगी देखने को मिल रही है।
Comments (0)